पंजाब में स्कूल बस ड्राइवर द्वारा 12वीं क्लास की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जीरकपुर में 12वीं कक्षा की एक लड़की की तस्वीर से छेड़छाड़ कर आरोपी ड्राइवर ने पहले उसे ब्लैकमेल किया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि बलात्कार करने के आरोप में स्कूल बस चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद रजाक (26) ने कुछ दिनों तक नाबालिग लड़की का पीछा किया और फिर उससे दोस्ती करने की कोशिश की. पीड़िता ने उसकी दोस्ती के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने धमकी दी कि अगर उसने उसकी मांगें नहीं मानी तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने स्कूल में पढ़ने वाली लड़की के साथ मई और जुलाई के बीच तीन बार उसके घर पर बलात्कार किया. इस दौरान छात्रा के माता पिता किसी काम से घर से बाहर थे. पुलिस ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब माता-पिता ने अपनी लड़की को परेशान देखा और उससे इसकी वजह पूछी.
वहीं इस वारदात को लेकर जीरकपुर के डीएसपी जसपिंदर सिंह ने कहा कि बाद में एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह ने कहा, रजाक पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और POCSO अधिनियम के तहत अन्य धाराओं में केस दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.