scorecardresearch
 

याकूब कुरैशी को मिले देशनिकाला या चले देशद्रोह का केस: BJP

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पेरिस हमले पर विवादास्पद बयान देने वाले बीसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement
X
Haji Yakub qureshi
Haji Yakub qureshi

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पेरिस हमले पर विवादास्पद बयान देने वाले बीसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

बीजेपी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने जालंधर में कहा, 'हाजी याकूब कुरैशी के इस अमानवीय बयान के लिए सरकार को उन्हें देशनिकाला दे देना चाहिए या फिर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए.' बीजेपी की पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, यह बड़ा आश्चर्यजनक है कि कुरैशी को अब तक जेल नहीं भेजा गया है क्योंकि उनका यह बयान मुल्क की छवि को भी दागदार करने वाला है.

गौरतलब है कि फ्रांस के एक पत्रिका चार्ली एब्दो के पेरिस स्थित ऑफिस में आतंकियों ने हाल ही में हमला कर 12 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले को कथित रूप से उचित करार देते हुए उत्तर प्रदेश में मंत्री रह चुके कुरैशी ने बुधवार को कथित तौर पर कहा था कि जो भी व्यक्ति या संगठन आगे आकर इस हमले की जिम्मेदारी लेगा उसे 51 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा. हालांकि, बाद में कुरैशी ने कहा था कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है लेकिन हमले को उचित करार देने से उन्होंने इंकार नहीं किया.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement