scorecardresearch
 

WhatsApp के जरिये लुधियाना में नौकरानी ने की लाखों की चोरी

तकनीक के फायदे हैं तो इसका दुरुपयोग किस तरह किया जा सकता है, इसका नमूना पंजाब में देखने को मिला है. सूबे के लुधियाना में एक नौकरानी ने इसी तकनीक का फायदा उठाते हुए लाखों की चोरी कर फरार हो गई.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp

तकनीक के फायदे हैं तो इसका दुरुपयोग किस तरह किया जा सकता है, इसका नमूना पंजाब में देखने को मिला है. सूबे के लुधियाना में एक नौकरानी ने इसी तकनीक का फायदा उठाते हुए लाखों की चोरी कर फरार हो गई.

Advertisement

मामला टैगोर नगर का है जहां महज ढाई दिन पहले रखी गई नौकरानी ऊषा ने लोहा कारोबारी विमल कुमार के घर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. उसने घर के सदस्यों की गैरमौजूदगी में सिर्फ 47 मिनट में लाखों के सोने और हीरे के जेवर चुरा लिए.

ऐसे बनाया प्लान

दैनिक अखबार भास्कर में छपी खबर के मुताबिक नौकरानी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी. ऊषा ने साबुन की टिक्की पर कारोबारी के घर की अलमारी की चाबी के निशान लिए. इसके बाद नकली चाबी बनवाने के लिए वाट्सएप के जरिए साथियों को फोटो भेज दी. चूंकि, इस पूरी प्रक्रिया में अलमारी तो टूटी नहीं थी, ऐसे में कारोबारी के परिवार को वारदात का पता दो दिन बाद चला, जब आलमारी खोली गई.

घरवालों ने जब पुलिस को इसकी खबर दी तो जांच में वारदात को अंजाम देने के तरीके का खुलासा हुआ. यह गिरोह इसी तरीके से शहर के दो और घरों में ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका था.

Advertisement

47 मिनट में दिया अंजाम

कारोबारी की अलमारी से 20 तोले सोने के चेनें, मंगलसूत्र, अंगूठियां, डायमंड का सेट और नकदी गायब थी. जांच के दौरान पुलिस को छत पर साबुन की टिक्की मिली. उस पर कमरे के दरवाजे की चाबी और अलमारी की चार चाबियों के निशान मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 47 मिनट में वारदात को अंजाम दिया गया. एडीसीपी सतवीर सिंह अटवाल के मुताबिक इस गिरोह ने पहले भी कई घटनाएं की हैं.

Advertisement
Advertisement