पंजाब में मोगा में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने यहां एक होटल से चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ यहां एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया.
पुलिस ने बताया कि पहले मिली एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम जीटी रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई और चार युवकों और चार महिलाओं को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों की उम्र 22 से 24 साल के बीच है.
पुलिस के अनुसार होटल का मालिक और गिरोह का कथित सरगना गुरलाल सिंह अंधेर का फायदा उठाकर परिसर के पिछले दरवाजे से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि अनैतिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
-इनपुट भाषा से