scorecardresearch
 

पंजाब में ड्रग्स की गिरफ्त में युवा, लाइफ में सेक्‍स की कमी से बढ़ रहे तलाक

पंजाब के युवाओं में फैल रहे नशे के जहर ने अब उनके घर भी तोड़ने शुरू कर दिए हैं. पहले शरीर टूटता है फिर परिवार. पंजाब में ड्रग्स के लिए बदनाम जिलों में अब सबसे ज्‍यादा तलाक हो रहे हैं.

Advertisement
X
पंजाब सरकार के मुताबिक प्रदेश के  73.5 फीसदी 16 से 35 की उम्र के युवा नशे के शिकंजे में हैं.
पंजाब सरकार के मुताबिक प्रदेश के 73.5 फीसदी 16 से 35 की उम्र के युवा नशे के शिकंजे में हैं.

पंजाब के युवाओं में फैल रहे नशे के जहर ने अब उनके घर भी तोड़ने शुरू कर दिए हैं. पहले शरीर टूटता है फिर परिवार. पंजाब में ड्रग्स के लिए बदनाम जिलों में अब सबसे ज्‍यादा तलाक हो रहे हैं.

Advertisement

विशेषज्ञों के मुताबिक युवाओं में मेथाफैटामाइंस और हैल्‍युसिनोजिंस जैसे ड्रग्स के बेधड़क इस्‍तेमाल से ऐसा हो रहा है. इस बात की पुष्टि चंडीगढ़ के सेक्‍सोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर अंबरीश सिंघल ने की. बकौल सिंघल ड्रग्स पर अधिक निर्भरता की वजह से पंजाब के युवाओं में सेक्‍स को लेकर रुझान कम हो रहा है, जिससे आज की तारीख में तलाक ज्‍यादा हो रहे हैं. पंजाब सरकार की रिपोर्ट (2010-11) के मुताबिक प्रदेश के 73.5 फीसदी 16 से 35 की उम्र के युवा नशे के शिकंजे में हैं. यह रिपोर्ट अमृतसर की गुरुनानक देव युनिवर्सिटी की ओर से तैयार कराई गई है.

नशे के शिकंजे में सबसे ज्‍यादा पाकिस्‍तान से सटे जिले हैं. इनमें फिरोजपुर, फाजिल्‍का, तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर प्रमुख हैं. पंजाब में इन्‍हीं रास्‍तों से अधिकतर ड्रग्स की सप्‍लाई होती है. यह ड्रग्स अफगानिस्‍तान से पाकिस्‍तान होते हुए यहां आती है. फिरोजपुर के एक परिवार का कहना है कि जिनके बारे में शादी के पहले यह नहीं जाहिर होता कि वे नशे के शिकंजे में है, उनका शादी के कुछ महीनों में ही तलाक हो जाता है.

Advertisement

विधानसभा हल्‍का डेराबाबा के एमएलए नानक सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि जब मैं अपने क्षेत्र के एक गांव में गया तो मैं दंग रह गया. रंधावा कहते हैं कि गांव की करीब 60 फीसदी शादी, जिनमें मैं गया था, वो दो माह से ज्‍यादा भी नहीं चलीं. जो पहले साथ थे दो महीने में ही वो जुदा हो गए. इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ पंजाब के युवाओं में बढ़ता नशे का चलन ही है.

Advertisement
Advertisement