मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को बताया कि राज्य सरकार अमृतसर के दरबार साहिब में 'गुरबाणी' के प्रसारण के लिए अत्याधुनिक सेटअप लगाने की जिम्मेदारी लेने को तैयार है. इस पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि एसपीसीजी खुद अपना सेटअप लगाने में सक्षम है.
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पास पैसों की कोई कमी नहीं है और एसजीपीसी अपना सेटअप लगाने को तैयार है. ज्ञानी ने बताया कि एसजीपीसी अपना एक चैनल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है ताकि स्वर्ण मंदिर की गुरबाणी और अन्य तमाम कार्यक्रमों का लाइव टेलीकास्ट जनता के लिए किया जा सके.
CM मान का शुक्रिया अदा भी किया
अकाल तख्त के जत्थेदार ने अपने जवाब में कहा कि सीएम भगवंत मान को पंजाब सरकार की ओर से कोई सहायता करनी है तो केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से एसजीपीसी के चैनल को शुरू करने की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने और केंद्र सरकार से मंजूरी दिलवाने में मदद करें. इस दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का शुक्रिया भी अदा किया है.
क्या पेशकश की थी CM मान ने?
बता दें कि SGPC से पंजाब के CM भगवंत मान ने अपील की थी कि दरबार साहिब को लेटेस्ट तकनीक से लैस किया जाए. सीएम ने कहा कि गुरबाणी का पूरे विश्व में प्रचार करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी और धर्म है. गुरबाणी के प्रसार-प्रचार ले लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाएगी. पंजाब सरकार सारा खर्चा उठाएगी.