पंजाब में शिरोमणि अकाली दल में दोफाड़ होने के बाद नए दल शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक (SADD) की बुधवार को चंडीगढ़ में शुरुआत हो रही है. इसे लेकर चंडीगढ़ में बागी नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल से अलग होने और नई पार्टी बनाने की शुरुआत होगी.
बागी नेताओं की नई पार्टी के सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा ने 'आजतक' को बताया कि इस बैठक के बाद निर्वाचन आयोग में निबंधन (रजिस्ट्रेशन) के लिए अर्जी लगाई जाएगी. ढींढसा ने कहा कि पार्टी संविधान, कार्यकारिणी और अन्य प्रावधान पूरे करते हुए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों के हलफनामे अर्जी के साथ निर्वाचन आयोग में जमा करने होंगे. अधिकतर हलफनामे तैयार हो चुके हैं. इस हफ्ते के अंत तक हमारी क्षेत्रीय दल के रूप में रजिस्ट्रेशन की अर्जी निर्वाचन आयोग में दाखिल कर दी जाएगी.
नई पार्टी पंजाब के साथ हरियाणा, पंजाब से लगे राजस्थान के कुछ इलाकों और दिल्ली में भी अपना आधार बनाएगी. पार्टी का दावा है कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं यानी हर स्तर के चुनाव में हिस्सा लेकर किसानों और आम आदमी की आवाज बुलंद करेगी. ढींढसा ने नए दल की जरूरत बताते हुए 'आजतक' को बताया कि बादल परिवार की अगुआई वाले शिरोमणि अकाली दल ने किसानों, मजदूरों और आम जनता की आवाज सुनने और सुनाने के बजाय माफियाओं के हित में ही अपना सारा जोर लगा रखा था. इसलिए हमें अकाली दल के पुराने सिद्धांतों वाला नया दल बनाना पड़ रहा है.