पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल संप्रग सरकार के बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने के फैसले के खिलाफ संसद में मतदान करेगा क्योंकि यह कदम बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाने और छोटे व्यापारियों एवं किसानों को गुप्त रूप से तबाह करने वाला है.
बादल ने कहा कि बहुब्रांड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का यह फैसला बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाने और छोटे व्यापारियों एवं किसानों को गुप्त रूप से तबाह करने वाला है.
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल संसद में इसके खिलाफ मतदान करेगा. बादल ने कहा कि वे व्यापारी विरोधी और किसान विरोधी केन्द्र सरकार के कदम का पुरजोर विरोध करेंगे.
उन्होने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार 300 साल पुरानी गलती दोहराने जा रही है.