scorecardresearch
 

VIDEO: बालकनी से चलाई धुआंधार गोलियां... 2 की मौत... कैमरे पर कैद हुई FIRING

पंजाब के बठिंडा में जमीनी विवाद के चलते एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है. इस हत्याकांड को आरोपी ने सबके सामने आपनी बालकनी से बैठकर अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी खुदकुशी कर ली है. यह पूरा केस बठिंडा के कोठागुरु गांव का है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement
X
पंजाब के बठिंडा में शख्स ने बालकनी से गोली चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी.
पंजाब के बठिंडा में शख्स ने बालकनी से गोली चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी.

पंजाब के बठिंडा में जमीनी विवाद के चलते एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है. इस हत्याकांड को आरोपी ने सबके सामने आपनी बालकनी से बैठकर अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी खुदकुशी कर ली है. यह पूरा केस बठिंडा के कोठागुरु गांव का है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि कोठुगुरु के गुरशरण सिंह का अपने चाचा से जमीनी विवाद चल रहा था. विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप धारण कर लिया. गुरुशरण ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से अपने चचेरे भाई गुलशंत सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से गुलशंत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद  गुलशंत का दोस्त भोला उपने दोस्त को उठाने मौके पर पहुंचा, लेकिन गुरशरण ने उस पर भी फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में भोला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

फिरोजपुर में भी हो चुकी है फायरिंग

हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर में इससे मिलता जुलता एक मामला सामने आया था. यहां 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश के बाद जमा हुए पानी को लेकर फिरोजपुर के गांव भालाफराया में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि गोली चल गई थी, जिसमें एक बुजुर्ग जसवंत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी.

Advertisement

खेतों से पानी निकालने के मुद्दे पर गोलीबारी

दरअसल, मृतक के खेतों में पानी जमा हो गया था और खेतों में से पानी निकालने को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसमें बुजुर्ग जसवंत सिंह की मौत हो गई थी और तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे. घायलों में एक महिला भी शामिल थी. घायलों को फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर किया गया था. मृतक जसवंत सिंह के बेटे हरजीत सिंह ने कहा था कि हमारे खेतों में पानी जमा हो गया था और खेतों में से पानी निकालने को लेकर दूसरे पक्ष ने फायरिंग की, जिसमें मेरे पिता की मौत हो गई.

(रिपोर्ट: कुनाल बंसल)

Live TV

Advertisement
Advertisement