scorecardresearch
 

पहली PC में शायरियों से छाए 'गुरु', कहा- बादल, सड्डा हक इत्थे रख

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को बीजेपी और अकाली दल पर जमकर हमला बोला. अपने अंदाज के लिए जाने जाने वाले सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब की बदहाली के लिए बीजेपी और अकाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को बीजेपी और अकाली दल पर जमकर हमला बोला. अपने अंदाज के लिए जाने जाने वाले सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब की बदहाली के लिए बीजेपी और अकाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कांग्रेस को कौशल्या मां बता दिया तो बीजेपी को कैकेयी बताने से नहीं चूके. उन्होंने ये भी पूछा कि जनता को ये भी पता लगाना होगा कि वो मंथरा कौन है?

शायरी और श्लोक से सिद्धू ने साधा निशाना
शायरी
1. नाम ही खो दोगे तो किधर जाऊगे, पहचान ही खो दोगे तो कहां जाओगे.

2.ना कमानी ना पहिया, गाड़ी जोते मेरे सुखबीर भइया. तालमी का जोर जितना, तहजीब का शोर उतना सिद्धू ने कहा कि छोटे बादल (सुखबीर सिंह बादल) ऑक्सफोर्ड से पढ़ कर आए हैं लेकिन उन्हें नहीं पता की सरकार कैसे चलानी है.

Advertisement

3... जब बादल के तख्त गिराये जायेगें, ताज उछाले जायेगें

4.कुछ अपनी कजां को पहुचेगें , कुछ अपनी सजा को पायेगें ख़ाक नशीनों उठ बैठो, अब वक़्त आन कहाँ पहुंचा है...

5.बीज बो दो, फूल खिलकर चमन को बहार देंगें दिशा दे दो ये युवा मिलकर पंजाब को संवार देगें

सिद्धू ने कहा- आज पंजाब में 55% लोग युवा हैं, पर नशे की लत ने राज्य को बर्बाद कर रखा है।

6. प्रण करते हैं कि आजादी कि शाम नहीं होने देंगे, भगत सिंह जैसे वीरों की समाधि को बदनाम नहीं होने देंगे.

सिद्धू बोले- बादल, सड्डा हक इत्थे रख.

श्लोक
सिद्धू बोले- यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवती भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मान सुजाम्यहम्. परित्राणाय साधुनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्मसंस्थायनार्थाय सम्भवानि... ... धर्मसंस्थायनार्थाय सम्भवानि युगे युगे.

भाग बादल की जनता आती है
सिद्धू ने कविताओं की लाइनों के जरिए भी प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार पर निशाना साधा। कहा- भाग बाबा बादल भाग कि जनता आती है.

सिद्धू के बड़े हमले:
-पंजाब की साख धूल में मिलाकर रख दी
-कुर्सी खाली करें बादल
-ड्रग्स पंजाब की पीढ़ी बर्बाद कर रही है
-भाग बाबा बादल भाग, जनता आती है
-पंजाब में ही ड्रग्स क्यों बिकता है?
-पंजाब को इस सरकार ने खोखला कर दिया

Advertisement
Advertisement