scorecardresearch
 

Sidhu Moosewala: जिस ट्रैक्टर 5911 पर सिद्धू मूसेवाला दिखाते थे 'म्यूजिकल टशन', उसी पर निकली अंतिम यात्रा

Sidhu Moose Wala last ride: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पास वैसे तो एक से एक महंगी गाड़ियां थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा अपने एचएमटी 5911 ट्रैक्टर से लगाव था. परिवार के इस पुराने ट्रैक्टर को सिद्धू ने खास तौर पर मॉडिफाइड करवाया हुआ था. यही नहीं, अपने यूट्यूब चैनल तक का नाम सिंगर सिद्धू ने '5911 Record' रख लिया था.

Advertisement
X
5911 ट्रैक्टर पर मूसेवाला की अंतिम विदाई हुई.
5911 ट्रैक्टर पर मूसेवाला की अंतिम विदाई हुई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार देर शाम हुआ सिद्धू का पोस्टमार्टम
  • आज सुबह परिजनों को सौंपा गया था शव
  • 29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शव को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग उमड़े. अस्पताल से एक खास वाहन के जरिए सिद्धू के शव को उनके गांव मूसा लाया गया. यह वाहन उनका सबसे फेवरेट एचएमटी 5911 ट्रैक्टर है.

Advertisement

ट्रैक्टर-ट्रॉली को खास तौर पर फूलों से सजाया गया था. इसमें आगे की ओर सिद्धू का मूंछों पर ताव देते हुए बैनर भी लगाया गया था. इस बैनर पर पंजाबी में लिखा गया, '...है कोई और.' यही नहीं, बंदूकों से प्यार करने वाले मूसेवाला के ट्रैक्टर में प्रतीकात्मक तौर पर स्टील से बनाई गई 'AK 47' की आकृति भी रखी गई. 

सिद्धू को HMT 5911 ट्रैक्टर से इतना लगाव था कि उन्होंने इसे विशेष तौर पर मॉडिफाइड करवाया था. इस ट्रैक्टर पर चढ़कर सिंगर ने कई वीडियो रील्स भी बनाए और ट्रैक्टर को उनके गानों की वीडियोज में भी देखा जा सकता है. यही नहीं, सिद्धू मूसेवाला ने अपने YouTube चैनल तक का नाम  '5911 Records' रख दिया था. इस यूट्यूब चैनल के 1.62 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.   

मनपसंद ट्रैक्टर 5911 पर निकली सिद्धू मूसेवाला की The Last Ride

पिता और भाई को सौंपा गया शव 

Advertisement

बता दें कि मानसा जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह करीब 8:15 बजे  मूसेवाला का शव उनके पिता और उनके भाई को सौंप दिया. इस दौरान सिंगर के रिश्तेदार, दोस्त और बड़ी संख्या में समर्थक भी अस्पताल में मौजूद थे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग इस घटना के दिन से आखिर क्रिया तक सिद्धू के परिवार के बीच बने रहे. सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष दिवंगत सिद्धू के उत्साही समर्थकों से बार बार शांति बनाए रखने की अपील करते हुए देखे गए. 

सिद्धू के पार्थिव शव को खास तौर पर सजाए गए 5911 ट्रैक्टर में रखकर मूसा गांव ले जाया गया. इस दौरान भारी संख्या में उमड़ा लोगों का हुजूम  ट्रैक्टर के पीछे-पीछे चला. अंतिम यात्रा के दौरान जगह जगह लोगों ने सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए.   

वहीं, मूसा गांव में सिद्धू के घर पर हजारों की संख्या में लोगों ने शोक संवेदना जताई और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां घर के पास में बने खेत में की गईं.  

गौरतलब है कि मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में जवाहरके गांव के पास सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. हमले के समय उनके साथ गाड़ी में मौजूद उनके रिश्ते के भाई और एक दोस्त गोलीबारी में घायल हो गए थे.

Advertisement

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. पुलिस ने इस वारदात से जुड़े करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जा रही है. 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा कर दी है. 
 

 

Advertisement
Advertisement