scorecardresearch
 

पंजाब: स्टारडम पर भारी पड़े 2 डॉक्टर! AAP की आंधी में हार गए सिद्धू मूसेवाला और सोनू सूद की बहन

Punjab Election Result 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की लहर में बड़े-बड़े दिग्गज हार गए. इसके साथ-साथ कांग्रेस के स्टारडम वाले दांव पर भी AAP भारी पड़ी.

Advertisement
X
कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला और मालविका सूद हारे
कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला और मालविका सूद हारे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब की 117 सीटों में से 92 AAP ने जीती
  • पंजाब में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई

Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की आंधी चली. इसमें सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह जैसे बड़े-बड़े दिग्गज भी उड़ गए. इसके साथ ही कांग्रेस के स्टारडम वाले दांव पर भी AAP की लहर भारी पड़ी. कांग्रेस ने पंजाब में महशूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) और मालविका सूद (MALVIKA SOOD) को टिकट दिया था. लेकिन दोनों को ही AAP के उम्मीदवारों ने हरा दिया है.

Advertisement

बता दें कि मालविका सूद एक्टर सोनू सूद की बहन हैं. सोनू कोरोना काल में लोगों की मदद करके चर्चा में आए थे. मालविका ने भी इस दौरान पंजाब के लोगों की मदद की थी. माना जा रहा था कि सोनू खुद चुनाव लड़ेंगे लेकिन बाद में उनकी बहन मालविका कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ीं. सोनू ने शुरुआत में कहा था कि वह अपनी बहन के लिए प्रचार नहीं करेंगे, हालांकि, बाद में उन्होंने ऐसा किया था.

किसने वोटों से हारे सिद्धू मूसेवाला और मालविका सूद

सिद्धू मूसेवाला (Shubhdeep Singh Sidhu Moose Wala) पंजाब की मनसा (Mansa) विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उनको आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) ने पूरे 63 हजार 323 वोटों से हराया है. डॉक्टर विजय सिंगला को एक लाख से ज्यादा (100023) वोट मिले थे. वहीं सिद्धू को 36700 वोट ही मिले.

Advertisement

वहीं मालविका सूद (MALVIKA SOOD) पंजाब की मोगा (Moga) विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. उनको आम आदमी पार्टी की डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा (AMANDEEP KAUR ARORA) ने पूरे 20 हजार 915 वोटों से हराया है. Amandeep 58,813 वोटों के साथ चुनाव जीत गए. वहीं Malavika को 38,125 वोट मिले.

कौन हैं सिद्धू मूसेवाला

28 साल के सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मनसा जिले के रहने वाले हैं. वह पंजाबी गानों के जाने-पहचाने सिंगर हैं. Instagram पर उनके 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उनको एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सिद्धू की मां पंजाब के एक गांव की सरपंच भी हैं और उनके पिता सेना से रिटायर्ड जवान हैं.

विवादों से भरा है सिद्धू मूसेवाला का करियर

सिद्धू मूसेवाला किसान आंदोलन के दौरान भी चर्चा में आए थे. उन्होंने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान आंदोलन पर गाना भी लिखा था जो काफी वायरल हुआ था. किसान आंदोलन पर सिद्धू मूसेवाला ने मूसा जट्ट फिल्म भी बनाई थी, लेकिन वह बैन हो गई थी. इससे पहले पंजाबी गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में उनपर FIR भी दर्ज हुई थी. इसके अलावा कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन में उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह AK-47 राइफल से फायरिंग करते देखे गए थे.

Advertisement

कोचिंग सेंटर चलाती हैं मालविका

मालविका सूद चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं.  पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं. इसके अलावा वह मोगा शहर में ही एक कोचिंग सेंटर चलाती हैं, जिसमें वह IELTS टेस्ट की तैयारी कराती हैं. हेल्थ सेक्टर और शिक्षा के क्षेत्र में मालविका ने पंजाब में काम किया है. भाई सोनू की तरह उन्होंने भी कई सोशल वर्क के काम किए हैं. मालविका और उनके पति गौतम सचर सोनू सूद की 'Ghar Bhejo' पहल का भी हिस्सा थे, जिसमें कोविड संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का काम किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement