scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Murder: 'बेटे की चिता ठंडी नहीं हुई, अभी नहीं लड़ूंगा चुनाव', मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बोले

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को एक वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे चुनाव लड़ने की बातें चल रही हैं, इससे दुख होता है. साथ ही कहा कि मैं 8 जून को अपने दिल की बात सभी के सामने रखूंगा.

Advertisement
X
 सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बलकौर सिंह (फाइल फोटो)
सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बलकौर सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 मई को हुई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाल की हत्या
  • आज अमित शाह से मिले थे मूसेवाला के परिजन

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि है मैं अभी चुनाव नहीं लड़ूंगा. क्योंकि मेरे बेटे की चिता अभी ठंडी नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने की जो चर्चा हो रही है, उससे दुख होता है. मैं अपने दिल की बात 8 तारीख यानी भोग वाले दिन सबसे सामने रखूंगा.

Advertisement

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने वीडियो मैसेज से उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें ये कहा जा रहा था कि वह संगरूर लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव में मैदान में उतर सकते हैं. बलकौर सिंह ने कहा कि अभी उनके बेटे की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई है. साथ ही कहा कि लोगों से अपील है कि बेवजह की अफवाहें ना फैलाएं. वह 8 जून को होने वाले सिद्धू मूसेवाला के भोग के दौरान अपने मन की बात सबके सामने रखेंगे.

सिद्धू मूसेवाला के परिजन शनिवार को चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह से मिले. इस दौरान उन्होंने न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद मूसेवाला के परिजन से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने मुलाकात की. सोढ़ी ने कहा कि परिवार की अगर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग है, तो वह जरूर पूरी की जाएगी. बता दें कि फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है. 

Advertisement

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और उसके दोस्त गोल्डी बरार ने ली थी. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement