Sidhu Moose Wala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का केस उलझता जा रहा है. परिवार का कहना है कि फिरौती ना देने पर मूसेवाला की जान ली गई, वहीं पुलिस इसे आपसी रंजिश में हुआ हत्याकांड बता रही है. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि मामला विक्की मिड्डूखेड़ा मर्डर से जुड़ा है और इसी वजह से सिद्धू मूसेवाला की जान ली गई.
सबसे पहले बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फेसबुक पर लिखा गया है कि हम हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं, मूसेवाला ने हमारे भाई विक्की की हत्या में मदद की थी. इसका बदला लिया गया.
विक्की मिद्दुखेड़ा कौन था
विक्की मिद्दुखेड़ा यूथ अकाली लीडर था. वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी भी था. लॉरेंस बिश्नोई भी कभी पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता हुआ करता था. मौजूदा वक्त में लॉरेंस बिश्नोई की दविंदर बंबीहा गैंग से अदावत चल रही है.
यह भी पढ़ें - बंदूक उसकी GF, माफिया स्टाइल शादी का सपना...'दिल का बुरा नहीं था' मूसेवाला
पुलिस सूत्रों की मानें को हत्या के पीछे आपसी रंजिश और गैंगवार है. यह सब साल 2016 में शुरू हुआ था. एक एनकाउंटर में दविंदर बंबीहा मारा गया था. लेकिन उसका गैंग अब भी चल रहा है. दविंदर बंबीहा गैंग को अब लक्की पटियाल आर्मेनिया से ऑपरेट कर रहा है.
अब मोहाली में 7 अगस्त 2021 को यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा का सरेआम कत्ल हो जाता है. बंबिहा ग्रुप सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेता है. कहा गया कि विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था, इसलिए उसका मर्डर किया गया. कहा जाता है कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी, जिसका बदला बिश्नोई गैंग ने लिया.
ताजा अपडेट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई से भी इस मामले में पूछताछ होगी. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. पंजाब पुलिस यहीं आकर उससे पूछताछ करेगी और उसे रिमांड पर भी ले सकती है.
फिलहाल जो FIR दर्ज हुई है उसमें अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज है. इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 341 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 लगाई गई हैं. ये FIR सिटी -1 मानसा पुलिस स्टेशन (ज़िला मानसा) में हुई है.