scorecardresearch
 

'2024 में यूपी के सीएम योगी के नाम पर पड़ेंगे वोट...', जानिए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने ऐसा क्यों कहा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में यूपी के योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है. कहा कि योगी ने यूपी को आदर्श राज्य बन दिया है. इसी वजह से आगामी लोकसभा चुनाव में लोग उनके नाम पर वोट करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या के मामले में न्याय मिलने के कारण अब उन्हें सीएम योगी की याद आ रही है.

Advertisement
X
मंच से बोलते सिद्धू मूसेवाला के पिता.
मंच से बोलते सिद्धू मूसेवाला के पिता.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में यूपी के योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उनका कहना है कि बेटे की हत्या के इतने महीने बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला है. इससे वो आहत हैं. बलकौर ने कहा कि अब हमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की याद आने लगी है. आगामी 2024 के चुनाव में लोग योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करेंगे क्योंकि उन्होंने यूपी को आदर्श राज्य बन दिया है. कहा है कि अगर उनका बेटा सिद्धू मूसेवाला सामान्य परिवार को बजाय किसी राजनीतिक परिवार में पैदा होता तो कोई उसे छूने की हिम्मत नहीं करता. 

Advertisement

बीते दिनों विधानसभा परिसर के बाहर दिया था धरना

इसी महीने मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरना भी दिया था. इस दौरान उन्होंने इंसाफ की मांग की. साथ ही कहा कि उनके बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड अभी भी फरार हैं. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा "कुछ भी ठोस नहीं" किया गया है. मर्डर के मास्टरमाइंड फरार हैं. बलकौर सिंह से जब ये पूछा गया कि क्या वह सीबीआई जांच की मांग करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सीबीआई जांच होनी चाहिए.

धरमें में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी शामिल हुए थे 

इस दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अन्य कांग्रेस के नेता भी सिद्दधू मूसेवाला के पेरेंट्स के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे. हालांकि, मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के आश्वासन के बाद विरोध समाप्त कर दिया था. बलकौर सिंह ने मंत्री को बताया कि पूर्व में भी आश्वासन दिया गया था.

Advertisement

'10 महीनों से कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया गया'

उन्होंने कहा कि यहां आया हूं क्योंकि हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था. पिछले 10 महीनों से कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है, लेकिन वास्तविकता यह है कि मामले को दबाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महत्वपूर्ण गवाहों का सफाया किया जा रहा है और हमारे पक्ष में कुछ भी नहीं जा रहा है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

 

Advertisement
Advertisement