Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर पंजाब और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है. मूसेवाला के पिता ने कहा कि यूपी में गैंगस्टरों का सफाया किया जा रहा है और पंजाब की जेलों में गैंगस्टरों को सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही हैं. पिछले 10 महीने से इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि जालंधर चुनाव में दौरान सरकार से लोगों ने सवाल किया था कि एक साल में सरकार ने ऐसा क्या किया है कि वोट डाला जाए. बलकौर सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने कभी भी पंजाब का भला नहीं किया. वहीं पंजाब की मौजूदा सरकार नौजवानों को जेलों में बंद कर रही है.
उन्होंने लोगों को संबोधित होते हुए कहा कि सिद्धू को चाहते हैं तो केंद्र सरकार और आप की पंजाब सरकार को वोट ना डाले, जालंधर बाई-इलेक्शन में वोटिंग नहीं करें. पंजाब सरकार पर बोलते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि सरकार उन्हें इंसाफ नहीं देना चाहती और सरकार के एमएलए उन्हें धमकियां दे रहे हैं, जिससे वह कभी भी नहीं डरेंगे. अपने बेटे के इंसाफ के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे.
देखें वीडियो... '2024 में यूपी के सीएम योगी के नाम पर पड़ेंगे वोट...', जानिए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने ऐसा क्यों कहा
सिद्धू की मां चरण कौर का कहना है कि पंजाब सरकार हमारे साथ खेल खेल रही है, जबकि पंजाब के नौजवानों का कत्ल किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार के किसी भी व्यक्ति को मुंह ना लगाएं. सिद्धू का नाम बदनाम न किया जाए, उन्होंने कहा कि बेटे के हत्यारों का हश्र बुरा होगा.
29 मई को हुई थी सिद्धू की हत्या
जानकारी के लिए बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड के बाद से पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार भी मुश्किलों में थी.
( इनपुट - अमरजीत चहल )