पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस की टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी करके दो युवकों को हिरासत में लिया है. पवन बिश्नोई और खान नाम के दो शख्स को पंजाब पुलिस अपनी हिरासत में लेकर गई है. इन दोनों के तार मूसेवाला मर्डर से जुड़ रहे हैं.
पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर गांव बुढ़ाना में देर रात छापेमारी की. छापेमारी में इन दोनों युवकों पवन बिश्नोई और खान नाम को पकड़ा गया. बताया गया है कि इन दोनों का संबंध मूसेवाला मर्डर केस में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से है. शूटर बोलेरो और कोरोला गाड़ी से ही आए थे और मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
वीडियो में दिखी थी बोलेरो गाड़ी
दरअसल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. ये वीडियो क़त्ल की उस कहानी के अहम किरदार और चश्मदीद भी बनते जा रहे हैं, जिस कहानी के सिरे तक पहुंचने के लिए पंजाब पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. एक वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की थार के गुज़रने के चंद सेकंड के बाद ही एक और गाड़ी गली से निकलकर उसी सड़क पर आगे बढ़ती दिखाई पड़ती है.
ये गाड़ी बोलेरो है, जिसके बारे में पुलिस का अंदाज़ा है कि इसी बोलेरो गाड़ी पर वो हमलावर सवार थे, जिन्होंने आगे जाकर सिद्धू मूसेवाला को अपना निशाना बनाया था. इस वीडियो में भी वो बोलेरो गाड़ी नज़र आ रही है, जिस पर क़ातिल सवार थे.
AN 95 और AK 47 जैसे बेहद आधुनिक हथियारों से सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उसकी ही कार में छलनी कर दिया गया था. गोलियां इस रफ़्तार से सिद्धू मूसेवाला पर बरसाई गईं थीं कि उसे अपनी ही सीट पर ही झुकने तक का वक़्त नहीं मिला.
लॉरेंस बिश्नोई को अपनी जान का खतरा?
हालांकि अभी तक इस हत्याकांड में किसी भी तरह का कोई चश्मदीद सामने नहीं आया. लिहाजा अब पुलिस को इन्हीं वीडियो के ज़रिए अपनी कहानी को सुलझाकर उस क़ातिल को ज़माने के सामने लाने की ज़िम्मेदारी है. उधर हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को अपनी हत्या का खतरा मंडरा रहा है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी कि मूसेवाला मर्डर केस में उससे किसी भी तरह की पूछताछ दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही हो. उसे पूछताछ के लिए पंजाब ना भेजा जाए क्य़ोंकि इससे उसके जान को खतरा हो सकता है, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया है.
अमृतसर जेल से सराज की गिरफ्तारी
इस बीच सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस एक और गिरफ्तारी हुई है. कुख्यात गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ़ मिंटू अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि मिंटू के इशारे पर वारदात में इस्तेमाल हुए वाहन मुहैया करवाए गए. पुलिस को आशंका है कि सराज के इशारे पर ही हत्याकांड में कुछ छात्रों को शामिल किया गया था.