scorecardresearch
 

Punjab: सिद्धू मूसेवाला को न्याय नहीं मिलने से लोगों में गुस्सा, इस बार 'काली दिवाली' मनाने का फैसला

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पांच महीने होने वाले हैं. लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है. इसलिए हमने दिवाली को 'काली दिवाली' की तरह मनाने के फैसला किया है. सिद्धू मूसेवाला के गांव के अलावा दर्जनभर गांवो में काली दिवाली मनाई जाएगी. विदेशों में रहने वाले सिद्धू के फैंस भी काली दिवाली मनाएंगे.

Advertisement
X
सिद्दू मूसेवाला के गांव में मनाई जाएगी 'काली दिवाली' (फाइल फोटो).
सिद्दू मूसेवाला के गांव में मनाई जाएगी 'काली दिवाली' (फाइल फोटो).

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala murder case) की इसी साल मई महीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में अब तक दोषियों को सजा नहीं मिलने से लोगों में गुस्सा है. इसलिए सिद्धू के गांव सहित दूसरे गांव के लोगों ने इस दिवाली को 'काली दिवाली' के रूप में मनाने के फैसला किया है. लोगों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला को अब तक सरकार न्याय नहीं दिला पाई है. ऐसे में दिवाली का जश्न नहीं मनाया जाएगा.

Advertisement

शुभदीप सिंह मूसेवाला उर्फ सिद्धू मूसेवाला का गांव जवाहरके पंजाब के मानसा जिले में है. मानसा जिले के जवाहरके में किसी घर में दिवाली का जश्न नहीं मनाया जाएगा. गांव के पूर्व सरपंच रोहित ने कहा कि हमने दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है. मानसा के जवाहरके गांव के अलावा बुर्ज ढिलवां, जोगा, रामदित्तेवाला, खोखर, सदा सिंह वाला, गेहले, गगोवाल सहित करीब दर्जनभर गांव में दिवाली का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा.

सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड (फाइल फोटो).
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (फाइल फोटो).

विदेश में रहने वाले भी नहीं मनाएंगे दिवाली

विदेशों में भी मूसेवाला की काफी फैन फॉलोइंग थी. 'काली दिवाली' को उनका भी समर्थन मिला है. पंजाब के कई गांवों के अलावा विदेश में रहने वाले फैंस भी काली दिवाली मनाएंगे. मूसेवाला को जल्द से जल्द न्याय मिले उनकी यह मांग है.

मूसेवाला की गाड़ी थार (फाइल फोटो).
मूसेवाला की गाड़ी थार (फाइल फोटो).

अंधाधुंध फायरिंग कर की गई थी मूसेवाला की हत्या

Advertisement

इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. घर से कुछ ही दूरी पर गायक को फायरिंग करके मौत के घाट उतारा गया था. हमलावरों ने एके-47, एके-94 समेत दूसरे हथियार से थार सवार मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायर किए थे. सिंगर के साथ गाड़ी में बैठे अन्य दो लोग भी इस हमले में घायल हुए थे. रिहायशी इलाके में हुए इस शूट आउट में सिद्धू और उसके साथियों को मारी गई कई गोलियां दीवारों पर जाकर फंस गईं थीं. हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी.

(रिपोर्ट-अमरजीत सिंह)

 

Advertisement
Advertisement