scorecardresearch
 

Punjab: घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या फिर जलाया एक का शव, परिजन बोले- अमेरिका में बैठे दामाद ने कराया मर्डर

जालंधर में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी है. परिजनों का कहना है कि अमेरिका में रह रहे दामाद ने ही अपनी पत्नी और सास की हत्या कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्यारों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
मृतक मां और बेटी की फाइल फोटो.
मृतक मां और बेटी की फाइल फोटो.

पंजाब के जालंधर में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मां के शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. पीड़ित परिजनों ने मां-बेटी की हत्या के पीछे अमेरिका में मौजूद दामाद का हाथ होना बताया है. उनका आरोप है कि दामाद ने ही अपनी पत्नी और सास की हत्या कराई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना थाना पतारा के अंतर्गत अमर नगर की है. 33 साल की गुरप्रीत कौर अपनी मां 58 साल की रंजीत कौर के घर में मौजूद थी. सुबह के वक्त दोनों घर की आंगन में बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और मां-बेटी पर फायर कर दिया. गोली लगते ही मां-बेटी ने दम तोड़ दिया. आरोपी इतने पर नहीं रुके. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ से रंजीत कौर के शव को आग के हवाले कर दिया और मौके से भाग निकले. 

आरोपियों की तलाश में की जा रही छापेमारी 

हत्या के इलाके में हंगामा मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक महिला रंजीत कौर के पति का कहना है कि मेरी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली. इसमें दोनों हत्यारे बाइक पर सवार होकर भागते नजर आ रहे हैं. एक हत्यारा पगड़ी पहने हुए है और दूसरा रूमाल से अपना मुंह ढंके हुए है. 

Advertisement

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

आदमपुर डीएसपी विजय कंवर का कहना है कि मां-बेटी की हत्या कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं. उनकी पहचान कर ली गई है. परिजनों का आरोप है कि अमेरिका में रहने वाले उनके दामाद जसप्रीत सिंह ने ही अपनी पत्नी और सास की हत्या कराई है. हत्यारों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement