scorecardresearch
 

घर में AC की कूलिंग को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने पिता को मार दी गोली

होशियारपुर जिले में एक बेटे ने AC की कूलिंग को लेकर हुए झगड़े में पिता को गोली मार दी. गोली बुजुर्ग की दोनों टांगों में लगी. अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग ने कहा कि बेटा नशे में था. उसने गुस्से में लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी. बाप होने के नाते उसे गिरफ्तार करवाने की गलती नहीं करूंगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

पंजाब के होशियारपुर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने AC की कूलिंग को लेकर हुए झगड़े में पिता को गोली मार दी. गोली बुजुर्ग की दोनों टांगों में लगी. इसके बाद आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अमृतसर के एक अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisement

ये मामला होशियारपुर जिले के ब्लॉक दसूहा के गांव जलालचक्क का है. यहां वीर सिंह बेटे अमरजीत सिंह के साथ रहते हैं. घर में लगा AC अच्छी तरह से कूलिंग नहीं कर रहा था. इसको लेकर उन्होंने बेटे से बात की और AC  ठीक करवाने के लिए कहा. इस पर तीखी बहस हो गई. 

'बाप होने के नाते मैं उसे गिरफ्तार करवाने की गलती नहीं करूंगा'

अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग ने बताया, "बेटा नशे में था. उसने गुस्से में लाइसेंसी हथियार से मेरे ऊपर गोली चला दी, जो मेरी दोनों टांगों में आकर लगी. बेटे ने नशे में गलती की है. बाप होने के नाते मैं उसे गिरफ्तार करवाने की गलती नहीं करूंगा. मैं पुलिस से गुजारिश करता हूं कि वो मेरे बेटे को छोड़ दे".

घायल के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी- थाना प्रभारी

Advertisement

इस मामले में थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान बुजुर्ग घायल अवस्था में मिला था. उसे गोली लगी थी. घायल ने बयान देने से इनकार किया है. अगर वो बयान देते हैं या शिकायत दर्ज करवाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement