शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से कहा कि वो पंजाबियों को बताएं कि पंजाब में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कहां किया गया. किसी भी तरह के निवेश को तो भूल ही जाओ, पिछले दो सालों से कोई भी बुनियादी ढ़ांचा प्रोजेक्ट शुरू नही किया गया और सामाजिक भलाई लाभ तो बंद ही कर दिए गए.
अकाली दल अध्यक्ष ने पंजाब को 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश मिलने के केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे साबित करना चाहिए यां पंजाबियों से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होने कहा कि किसी भी निवेश को आकर्षित करना तो भूल ही जाइए, इंडस्ट्री आप के कार्यकाल के दौरान पंजाब से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में पलायन कर कर रही हैं. केजरीवाल ने ये कहकर पंजाबियों को गुमराह करने की कोशिश की कि बीएमडब्ल्यू जैसी जर्मन कंपनियां पंजाब में निवेश करने जा रही हैं जबकि उसके आधिकारिक खंडन के बाद भी केजरीवाल लोगों को मूर्ख बनाने के लिए इसी तरह के दावे कर रहे हैं.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केजरीवाल ने अपने इस पटियाला के दौरे के दौरान झूठ का सहारा लिया, जहां माता कौशल्या अस्पताल के सिर्फ एक वार्ड का नवीनीकरण किया गया है. उन्होने कहा, 'सच्चाई यह है कि पूर्ववर्ती अकाली सरकार के दौरान माता कौशल्या अस्पताल को दोबारा बनाया गया था तथा अभी केवल एक वार्ड का नवीनीकरण किया गया है, लेकिन इस मुद्दे पर तुच्छ प्रचार पाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.'
सुखबीर बादल ने कहा कि जहां तक कानून और व्यवस्था बनाए रखने का सवाल है तो पंजाब राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे नंबर पर है. उन्होने कहा, 'पंजाबी जानते हैं कि ये सच्चाई से कोसो दूर है, गैंगस्टर सक्रिय हैं और यहां तक कि आप विधायक भी आपराधिक तत्वों और ड्रग माफिया के साथ मिले हुए हैं, जिसके कारण पंजाब में कानून और व्यवस्था चरमराने के साथ साथ नशे के खतरे में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.'
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी जिसने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रूख अपनाया और आम आदमी पार्टी के खडूर साहिब के विधायक के जीजा को गिरफ्तार करने के खिलाफ कार्रवाई करके पुलिस बल को हतोत्साहित कर दिया है. सुखबीर बादल ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए खुलासा किया कि कैसे आप कार्यकाल के दौरान 310 नौजवान नशीली दवाओं के ओवरडोज के शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं.
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति की बात कहते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि आप सरकार के दौरान एकमात्र क्रांति देखी जा सकती है कि वो तुच्छ प्रचार पर 750 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होने कहा कि आप सरकार ने सेवा केंद्रो पर लीपापोती कर उन्हे मोहल्ला क्लीनिक में बदल लिया तथा इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा बनाए गए मेरिटोरियस स्कूलों पर रंग-रोगन कर उन्हे स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदल दिया गया.
उन्होने कहा, 'आज हमने माता कौशल्या अस्पताल की रंगाई-पुताई और एक वार्ड का नवीनीकरण देखा, जिसे एक विशेष वार्ड में बदल दिया गया, भले ही वार्ड में कोई नया डाॅक्टर तैनात नही किया गया है.' आप सरकार के कार्यकाल के दौरान समाज के सभी वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, किसानों को बार बार फसलों के नुकसान के लिए मुआवजा जारी नही किया जा रहा, सरकारी नौकरियों के लिए पंजाबी युवाओं को नौकरियां देने के बजाय, बाहरी राज्यों के लोगों को काम पर रखा जा रहा है और सभी सामाजिक भलाई लाभ बंद कर दिए गए हैं.
उन्होने कहा कि लोगों के लिए कुछ नही करने के बावजूद आप सरकार ने अभूतपूर्व 50 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया है. उन्होने कहा, 'यह पैसा केजरीवाल को दस सीटों वाले जेट विमान जैसी विलासिता प्रदान करने के अलावा आप के विज्ञापनों पर खर्च किया जा रहा है.' पंजाबी युवाओं को कुछ भी देने के बजाय उन्हे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का विरोध करने पर दबाया जा रहा है और पानी की टंकियों और बिजली के टावरों पर चढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
सुखबीर बादल ने केजरीवाल के आम आदमी पार्टी के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर ऐसा है तो राघव चड्ढा, भगवंत मान और उनके परिवार के साथ मुख्यमंत्री की मां, बहन और पत्नी सहित की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 1500 कर्मियों को क्यों तैनात किया गया है.