scorecardresearch
 

सुखबीर बादल बोले- पौने चार लाख युवाओं का कराया ड्रग टेस्ट, राहुल के आरोप गलत

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पूरी दुनिया में इससे बड़ा नशे का टेस्ट नहीं हुआ होगा. हमने 4 लाख के करीब युवाओं का नशे का टेस्ट लिया. जिसमें 1.4 लाख युवा ही नशे के पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement
X
सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल

Advertisement

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पंजाब के 70 फीसदी युवाओं को ड्रग एडिक्ट कहा था. जबकि राहुल का ये दावा सही नहीं निकला.

सुखबीर बादल ने कहा कि राहुल गांधी ने पंजाब के युवाओं को ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर करार दे दिया था. पूरी दुनिया में पंजाब को बदनाम किया गया था. हमने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक बड़ा फैसला किया. हमने अपने युवाओं का डोपिंग टेस्ट कराया. ऐसा टेस्ट आज तक पूरी दुनिया में नहीं हुआ.

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पूरी दुनिया में इससे बड़ा नशे का टेस्ट नहीं हुआ होगा. हमने 4 लाख के करीब युवाओं का नशे का टेस्ट लिया. जिसमें 1.4 लाख युवा ही नशे के पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement

ये टेस्ट बाबा फरीद यूनिवर्सिटी और पंजाब पुलिस के डीजीपी के सहयोग से किए गए. 3 लाख 75 हजार युवाओं का कुल टेस्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement