सुखबीर सिंह बादल को एक बार फिर सर्वसम्मति से शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है. 57 साल के सुखबीर सिंह बादल लगातार तीसरी बार पार्टी के अध्यक्ष बने हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता तोता सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमर्जा ने भी अपनी सहमति दी. जबकि जगमीत सिंह बराड़ ने नाम को आगे बढ़ाया.
अमृतसर में एसजीपीसी के मुख्यालय तेजा सिंह समुदरी हाल में शनिवार को पार्टी के 99वें फाउंडेशन डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पंजाब और अन्य राज्यों से करीब 600 पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे.
जिसके बाद सभी नेताओं ने सहमति से सुखबीर बादल को शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष चुना. स्वास्थ्य कारणों से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे.
हालांकि इस बीच शिरोमणि अकाली दल के विधायक और पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा जानबूझ कर इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. परमिंदर सिंह ढींढसा बागी राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा के पुत्र हैं.