आम आदमी पार्टी से निलंबित हुए पंजाब के दो सांसद धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा जल्द ही पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को झटका दे सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव के स्वराज अभियान में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इन दोनों सांसदों ने इसको लेकर खुद कोई खुलासा नहीं किया है.
पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप
धर्मवीर गांधी और हरिंदर खालसा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है. इन पर पार्टी की छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया गया है.
योगेंद्र यादव ने बोला केजरीवाल पर हमला
आप के निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने गांधी और खालास को निलंबित किए जाने को लेकर रविवार को पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला था. यादव ने कहा था दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी अन्य प्रभावी नेता के साथ पार्टी में सहज महसूस नहीं करते हैं.