scorecardresearch
 

पठानकोट हमले की बरसी से पहले बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि‍,बढ़ाई गई चौकसी

एजेंसियों ने पठानकोट के बमियाल सेक्टर में एक संदिग्ध वायरलेस मैसेज भी इंटरसेप्ट किया है. इस मैसेज के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पठानकोट आतंकवादी हमले की बरसी से ठीक पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर देखी गई संदिग्ध गतिविधियों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. दो दिन पहले मिली तीन संदिग्ध पाकिस्तानी किश्तियों के बाद अब भारत पाक सीमा पर हथियारबंद लोगों की हरकतें और एक वायरलेस मैसेज इंटरसेप्ट किया गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक भारत पाक सीमा पर गुरुवार को कुछ संदिग्ध लोगों की हरकत देखी गई जो हथियारबंद थे.

इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने पठानकोट के बमियाल सेक्टर में एक संदिग्ध वायरलेस मैसेज भी इंटरसेप्ट किया है. इस मैसेज के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा गई है. इस मैसेज के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठा एक हैंडलर इकबाल घुसपैठ कर रहे कुछ उग्रवादियों के बारे में बात कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस वायरलेस मैसेज में एक व्यक्ति इकबाल नाम के व्यक्ति से पूछ रहा है कि क्या मेहमान पहुंच चुके हैं. दूसरी तरफ से इकबाल कहता है की मेहमान 5 बजे पहुंच गए थे.

Advertisement

पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति इकबाल को यह सारी सूचना साजिद तथा भट्टी नाम के शख्स को बताने का आदेश भी देता है. इसके अलावा इकबाल से पूछा जाता है कि उसने मेहमानों को कितना पैसा दिया. इंटरसेप्ट किए गए संदेश में इकबाल यह भी कहता है कि सारे मेहमान एक ही समय पहुंचे हैं.

पाकिस्तानी कश्तियां , संदिग्ध हथियारबंद लोगों की हरकतें और वायरलेस मैसेज पठानकोट आतंकवादी हमले की बरसी से ठीक पहले मिले हैं, इसलिए एजेंसियां बेहद सतर्क हैं. भारत पाक सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है, ताकि घुसपैठ की कोई भी कोशिश सफल न हो पाए.

Advertisement
Advertisement