scorecardresearch
 

पठानकोट में मिला संदिग्ध सूटकेस, इलाके को कराया खाली

पठानकोट के चक्कीपुल इलाके में गुरुवार शाम संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया. सूटकेस मिलने की जगह को तुरंत खाली कराया गया और जांच शुरू की गई.

Advertisement
X
चक्कीपुल में मिला संदिग्ध सूटकेस
चक्कीपुल में मिला संदिग्ध सूटकेस

Advertisement

पठानकोट के चक्कीपुल इलाके में गुरुवार शाम संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया. सूटकेस मिलने की जगह को तुरंत खाली कराया गया और जांच शुरू की गई.

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

होली के मौके पर खुफिया एजेंसियों ने पहले ही आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. विभिन्न सुरक्षा और खुफिया सूचनाओं की एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक सीमा पार से पठानकोट के रास्ते देश में घुसे आतंकी ऐसा हमला कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement