पंजाब के फिरोजपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. महिला पुलिसकर्मी को गोली मारने के बाद स्वैट टीम के कॉन्सटेबल ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना बीती रात की है.
फिरोजपुर में पंजाब पुलिस की स्वैट टीम में तैनात कांस्टेबल गुरसेवक सिंह ने फिरोजपुर के कैंट थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
मृतक कॉन्स्टेबल गुरसेवक सिंह को गोली लगने के बाद उसका साला उसे मोगा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था लेकिन उसकी मौत हो गई. चूंकि घटनास्थल फिरोजपुर जिले में था इसलिए मोगा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने से इनकार करते हुए मृतक के परिजनों को फिरोजपुर वापस भेज दिया.
घटना को लेकर मृतक कांस्टेबल गुरसेवक सिंह के पिता सुच्चा सिंह ने बताया कि उनका बेटा साल 2011 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनका बेटा मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती है जिसके चलते वे यहां पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि मैंने भी सुना है कि मेरे बेटे ने फिरोजपुर में किसी महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की है. मृतक गुरसेवक के पिता सुच्चा सिंह ने फिलहाल खुद को इस मामले से अनजान बताते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.