scorecardresearch
 

स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस: पंजाब सरकार में मंत्री ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार को बताया अच्छा आदमी, बोले- ये सब साजिश है

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के संबंध में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर के अनुसार, मालीवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उसे 7-8 बार थप्पड़ मारे और बार-बार उसके पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में लातें मारीं. इस घटना के बाद बीजेपी लगातार AAP पर हमलावर है.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल मामले में पंजाब सरकार में मंत्री  हरपाल सिंह चीमा अमन अरोरा  बलबीर सिंह ने बयान दिया है.
स्वाति मालीवाल मामले में पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा अमन अरोरा बलबीर सिंह ने बयान दिया है.

दिल्ली में सीएम आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. पहली बार आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बयान दिए हैं. पंजाब सरकार में तीन मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और केजरीवाल के पीए विभव कुमार को अच्छा आदमी बताया है. AAP नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक साजिश बताया है..

Advertisement

पंजाब सरकार में मंत्री और AAP नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, विभव कुमार बहुत अच्छे आदमी हैं. हम लोग से अच्छे से मिलते हैं. प्यार से मिलते हैं. मुझे लगता है कि कहीं इस पूरे मामले में साजिश ना हो.

'बीजेपी पॉलिटिक्स कर रही है'

पंजाब सरकार में ही मंत्री अमन अरोरा ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा, बीजेपी इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है. कानून अपना काम कर रहा है. चिंता नहीं करना चाहिए. देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर बीजेपी चुप है. इस मुद्दे पर सिर्फ बीजेपी पॉलिटिक्स कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'हर बार की तरह राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिश की...', CM आवास के वीडियो पर बोलीं स्वाति मालीवाल

'केजरीवाल को कमजोर करने की साजिश'

पंजाब सरकार में एक अन्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, ये सब राजनीतिक षड्यंत्र है. आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की साजिश है. अरविंद केजरीवाल को कमजोर करने की साजिश नाकाम होगी. ये बीजेपी वाले मणिपुर के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. ये सब साजिश है. सच्चाई सामने आएगी.

Advertisement

'स्वाति मालीवाल ने FIR में क्या कहा है'

''मैं दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई उनके कैंप ऑफिस गई थी.ऑफिस जाने के बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन मुझसे संपर्क नहीं हो सका. फिर मैंने उसके मोबाइल नंबर पर (वॉट्सएप के जरिए) एक मैसेज भेजा. हालांकि कोई जबाब नहीं आया. उसके बाद मैं घर के मुख्य दरवाजे से अंदर गई, जैसा कि मैं पिछले सालों से हमेशा से करती आई हूं. चूंकि विभव कुमार वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं घर के अंदर दाखिल हुई और वहां मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया कि वो सीएम से मिलने के बारे में बताएं. मुझे बताया गया कि वा घर में मौजूद है और मुझे ड्राइंग रूम में जाने के लिए कहा गया. मैं ड्राइंग रूम में जाकर सोफे पर बैठ गई और मिलने का इंतजार करने लगी. एक स्टाफ ने आकर मुझे बताया कि सीएम मुझसे मिलने आ रहे हैं. इतना कहने के बाद सीएम के पीएस विभव कुमार कमरे में घुस आए. वो बिना किसी उकसावे पर चिल्लाने लगा और यहां तक ​​कि मुझे गालियां भी देने लगा. मैं इस अचानक घटना से स्तब्ध रह गई. मैंने उससे कहा कि वो मुझसे इस तरह बात करना बंद करे और सीएम को फोन करे. उसने कहा  तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? उसने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये गंजा... तुम्हारी नौकरी खाऊंगी...' सामने आया 13 मई को CM आवास पर स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो

''उसने मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारे. मैं चिल्लाती रही. मैं बिल्कुल सदमे में थी और बचाव के लिए उसे धकेलने की कोशिश की. वो मुझ पर झपटा और बुरी तरह मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया. मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई और सेंटर टेबल पर मेरा सिर मार दिया. मैं लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही. बिभव कुमार नहीं माना और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया. मुझे पीरियडस हो रहे थे. मैंने उससे कहा कि मुझे जाने दें. क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं. हालांकि, उसने बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला किया. मैं कोशिश कर रही थी कि किसी तरह से बाहर निकल जाऊं. फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान चश्मा नीचे गिर गया. इस हमले से मैं भयानक सदमे की स्थिति में थी. मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की सूचना दी. बिभव ने मुझे धमकी देते हुए कहा, कर ले, जो तुझे जो करना है. तू हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. ऐसी जगह गाड़ देंगे किसी को भी पता नहीं चलेगा. फिर जब उसे एहसास हुआ कि मैं 112 नंबर पर हूं तो वो कमरे से बाहर चला गया.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'CM के घर में विभव ने बदतमीजी कैसे की...', स्वाति मालीवाल मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण

Live TV

Advertisement
Advertisement