गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. उसको गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. इसके बाद ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पता चला है कि गोल्डी बराड़ का पहले रेड कॉर्नर जारी किया था और अब आतंकवादी घोषित किया है.
उन्होंने आगे कहा कि इन पर (गोल्डी बराड़) परफेक्ट कार्रवाई की जाए. सिर्फ सर्टिफिकेट देने से कोई मसला हल नहीं होगा. वह मूसेवाला कत्ल मामले में मुख्य आरोपी है. अगर, उसकी इंडिया वापसी होती है, तो केस का कुछ बन सकता है. सिर्फ सर्टिफिकेट जारी न किए जाएं.
परफेक्ट कार्रवाई की जाए
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आगे कहा कि हम सरकार से विनती करते हैं कि परफेक्ट कार्रवाई की जाए. इससे पहले पंजाब के सीएम भगवत मान ने बयान जारी किया था कि गोल्डी को रिटर्न भारत लाया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाया जाए.
29 मई 2022 को गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
बता दें कि, 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई और उसके दोस्त गोल्डी बराड़ ने ली थी.
कनाडा में रहकर आतंकवादी गतिविधियों को देता है अंजाम
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है. वो साल 2021 में भारत से कनाडा भाग गया था. उसके बाद से ही कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. वहां से एक मॉड्यूल के जरिए पंजाब सहित कई राज्यों में वारदातें करवाता है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उसे आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबद्ध बताया गया है.
गोल्डी बराड़ की लास्ट लोकेशन मिली थी अमेरिका में
उसको गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले गोल्डी को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड माना जाता है. उसके इशारे पर ही बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सिंगर की हत्या की थी. वहीं, जांच एजेंसियों को गोल्डी बराड़ की लास्ट लोकेशन अमेरिका में ही मिली थी. जानकारी के मुताबिक, गोल्डी अमेरिका में ही फर्जी नाम से रह रहा है.