स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. रविवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन पिस्तौल भी जब्त की गई हैं. राज्य पुलिस चीफ गौरव यादव ने बताया कि आरोपी चेक गणराज्य में रह रहे गुरदेव सिंह के सहयोगी हैं, जो कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह का प्रमुख गुर्गा था.
पुलिस स्टेशन सरहाली पर हमले और पंजाब में टारगेट किलिंग करने की कई साजिशों पर गौरव यादव ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पंजाब पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस और तरनतारन पुलिस के संयुक्त अभियान में चेक आधारित गुरदेव सिंह, कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर के प्रमुख गुर्गे और सतबीर सिंह की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो आरपीजी हमले के आरोपी हैं.
.@PunjabPoliceInd has busted a terror module in a joint operation of Counter Intelligence & @TarnTaranPolice with the arrest of 3 associates of Czech -based Gurdev Singh @ Jaisal, a key operative of Canada-based terrorist Lakhbir @ Landa & Satbir Singh @ Satta...(1/3) pic.twitter.com/ASNbsnMJ5k
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 13, 2023
यादव ने कहा, "प्रारंभिक जांच के दौरान, आरोपियों ने पंजाब में शांति और सद्भाव को बाधित करने की साजिश का खुलासा किया है. नकदी के साथ तीन पिस्तौलें जब्त की गई हैं. आगे की जांच जारी है."