पाकिस्तान में शताब्दी समारोह मनाने गए अकाल तख्त जत्थेदार हरप्रीत सिंह के साथ वहां आतंकी पिंका नजर आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एसजीपीसी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था. इसको लेकर विवाद खड़ा होने पर, वीडियो हटा दिया गया है.
बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पाकिस्तान में शताब्दी समारोह मनाने गए हैं. वहां आयोजित समारोह में आतंकी पिंका उनके साथ दिखा. एसजीपीसी ने समारोह का वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला. इसके बाद वीडियो को देखाकर कई तरह के रिएक्शन आने लगे.
इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट की थी हाईजैक
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया था. मगर, विवाद बढ़ने के बाद उसे हटा दिया. बता दें कि पिंका वही शख्स है, जिसने साल 1984 में श्रीनगर हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाइजैक किया था.