scorecardresearch
 

फ्रिज से निकाले फल, शराब पार्टी की और... चोरों की हरकत से लोग हैरान

फाजिल्का जिले में चोरी की एक वारदात हुई है. इस बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. यहां एक परिवार के सदस्य कुछ दिन पहले चंडीगढ़ गए थे. दो दिन पहले घर का मालिक भी चंडीगढ चला गया. इसी बीच मौका पाकर चोरों ने धावा बोल दिया. घर में जो कुछ मिला, उसे लेकर फरार हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

पंजाब के फाजिल्का जिले में चोरी की एक वारदात हुई है. इस बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. ई-रिक्शा से आए चोरों ने वारदात को अंजाम देने के साथ ही घर में जो हरकत की, उसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

Advertisement

मामला जिले के अबोहर का है. गली नंबर-7-बी निवासी बलविंदर सिंह खालसा के परिवार के सदस्य कुछ दिन पहले चंडीगढ़ गया था. दो दिन पहले बलविंदर भी परिवार से मिलने चंडीगढ चला गया. बीते दिन देर शाम जब वो घर आया तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था. इसके बाद जैसे हो वो घर के अंदर दाखिल हुआ, उसके होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें- यूपी के Sambhal में पकड़ा गया हाईटेक चोरों का गैंग, Google पर टारगेट सर्च कर देते थे वारदात को अंजाम
 

कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे. अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे. इसमें से लैपटॉप, सोने की बालियां, अंगूठी और मंदिर में रखी गुल्लक गायब थी. इतना ही नहीं गैस सिलेंडर व अन्य सामान भी नहीं था. ये सब देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी.

Advertisement

फल खाए और शराब पीने के बाद चोरी की

इसी बीच आसपास के लोग भी जमा हो गए. पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद बलविंदर के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसमें देखा गया कि चोर ई-रिक्शा से रात 3 बजे आए. बलविंदर सिंह ने बताया कि चोरों ने फ्रिज में रखे फल खाए और शराब पीने के बाद चोरी की वारदात को दिया अंजाम है. उसका 80 हजार से ज्यादा कीमत का साामन चोरी कर ले गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement