scorecardresearch
 

पंजाब: ट्रांसजेंडर करेंगे बसों में महिलाओं की सुरक्षा

पंजाब की राज्य सरकार भी महिलाओं को ट्रांसजेन्डर के द्वारा सुरक्षा देने का मन बना रही है. अगर ऐसा हुआ तो पंजाब ट्रांसजेन्डर लोगों को कंडेक्टर और सुरक्षा अफसर बनाकर नियुक्त करने वाला पहला राज्य बन जाएगा.

Advertisement
X
पंजाब सरकार की अनोखी पहल
पंजाब सरकार की अनोखी पहल

पंजाब सरकार भी महिलाओं को ट्रांसजेंडर के द्वारा सुरक्षा देने का मन बना रही है. अगर ऐसा हुआ तो पंजाब ट्रांसजेंडर्स को कंडेक्टर और सुरक्षा अफसर बनाकर नियुक्त करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

Advertisement

पंजाब सरकार के ट्रैफिक सलाहकार का कहना है कि उन्होंने यह विचार तब जाहिर किया था जब कोर्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े केस की सुनवाई कर रहा था.

ये पहल बसों में बच्चों की सुरक्षा से की गई थी जो आगे बढ़ते बढ़ते काफी व्यापक हो गई.

2011 के जनसंख्या के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में ट्रांसजेंडरों की जनसंख्या दो फीसदी है. 2010 में पंजाब सरकार ने ट्रांसजेंडर्स के लिए एक अलग श्रेणी बनाई थी जिसके जरिए वह सरकारी नौकरी के आवेदन भरने लगे.

 

Advertisement
Advertisement