पंजाब के मोहाली से एक ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नशेड़ी युवक ने बड़े भाई, भाभी और 2 साल के भतीजे को उतारा मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि खरड़ में एक नशेड़ी ने 10 अक्टूबर की रात पहले सगे भाई-भाभी की हत्या की फिर दोनों के शव के साथ दो साल के भतीजे को जिंदा रोपड़-भाखड़ा नहर में फेंक दिया. वारदात गांव हरलालपुर के झुग्गियां रोड स्थित ग्लोबल सिटी कॉलोनी की है. मृतकों की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर 35 वर्षीय सतबीर सिंह और उनकी 33 वर्षीय पत्नी अमनदीप कौर और नहर में फेंके बच्चे की पहचान अनहद के रूप में हुई है.
युवक ने की भाई, भाभी और भतीजे की हत्या
इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी गुरदीप सिंह की तलाश की जा रही है. जो घटना के बाद से फरार है. इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी लखबीर सिंह जिला संगरूर (पंजाब) स्थित अपने पैतृक गांव पंधेर भाग गया था और वहां परिवार के बीच सामान्य रूप से रह रहा था ताकि किसी को कुछ पता न चले.
पुलिस ने शक के आधार पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. बताया कि 10 अक्टूबर की रात को उसने अपने साथी गुरदीप सिंह के साथ मिलकर पहले भाभी के साथ मारपीट की फिर चुन्नी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस ने एक युवक को किया अरेस्ट, दूसरा फरार
रात करीब साढ़े दस बजे जब उसका भाई सतबीर ऑफिस से घर आया तो गेट के पास छिपे गुरदीप सिंह ने फावड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. बाद में उसे घर के अंदर लाकर दोनों ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. देर रात भाई की ही स्विफ्ट कार में भाई-भाभी के शव को डालकर भतीजे अनहद के साथ रोपड़-भाखड़ा नहर ले गए, जहां दोनों के शव के साथ अनहद को जिंदा ही नहर में फेंक दिया.
(रिपोर्ट- अभिषेक मनरो)