पंजाब के फिरोजपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पांच बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें बहन और दो भाइयों को मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक शख्स की बाइक छीनकर फरार हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
हत्या की यह वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई. हमलावरों ने करीब 20 राउंड कार पर फायरिंग की और फरार हो गए. मृतकों की पहचान दिलदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और जसप्रीत कौर के तौर पर हुई है. मृतक रिश्ते में भाई बहन थे. वारदात की सूचना मिलते ही डीआईजी अजय मलूजा और एसएसपी सौम्या मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. डीआईजी अजय मलुजा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. इस घटना में तीन की मौत हुई और दो घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहन और दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक मृतका जसप्रीत कौर की एक महीने बाद शादी थी. वह अपने दो भाइयों के साथ शॉपिंग करने गई थी. घर के निकलने के बाद बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास जब इनकी कार पहुंची तो इन पर गोलियां बरसां दी गईं.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. DIG अजय मलूजा का कहना है कि बदमाशों का CCTV फुटेज सामने आया है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. वहीं मृतक जसप्रीत के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
(रिपोर्ट- अक्षय कुमार)