पंजाब के फाजिल्का जिले में सांवले रंग के तानों से परेशान नवविवाहिता ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे सांवला होने के कारण ताने मारते थे. उसके हाथ का बना खाना भी नहीं खाते थे.
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय निर्मल कौर की शादी करीब तीन महीने पहले मोगा के रहने वाले दिलदीप से हुई थी. मगर, निर्मल कौर का पति और ससुरालवाले अक्सर उसके सांवले रंग को लेकर ताने मारते थे. इससे वह तनाव में रहने लगी थी. मृतक के पिता और भाई ने बताया कि रविवार को निर्मलकौर के देवर और जेठ उसे घर के बाहर मायके में छोड़ गए थे.
ये भी पढ़ें- Prayagraj: ससुराल में फंदे से झूलती मिली बेटी, गुस्साए मायके वालों ने फूंका घर, जिंदा जल गए सास-ससुर
पति अक्सर दूसरी लड़की से फोन पर करता था बात
इससे परेशान होकर उसने सोमवार रात को केराखेड़ा गांव से गुजर रही नहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन, मंगलवार सुबह 5 बजे उसका शव काला टिब्बा नहर में मिला. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि उसका पति अक्सर किसी दूसरी लड़की से फोन पर बात करता था.
ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मृतक के पति और ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिनकी वजह से उनकी बेटी की जान चली गई. उनका कहना है कि अगर उन्होंने काली होने के कारण उसे बसाना ही नहीं था, तो उससे शादी ही क्यों की. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयानों पर उसके ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.