पंजाब में गैंगरेप की एक वारदात से हड़कंप मची हड़कंप के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की जांच के मुताबिक लड़की ने बदला लेने के लिए दोनों लड़कों पर बलात्कार का आरोप लगाया. पुलिस ले पीडि़ता को हिरासत में ले लिया है.
गौरतलब है कि 20 साल की एक युवती को चंडीगढ़ से अगवा करने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर 2 दिन बाद बठिंडा में चलती कार से फेंक दिया गया. घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवती का कहना है कि उसे नौकरी का झांसा देकर चंडीगढ़ बुलाया गया था. चंडीगढ़ में सेक्टर 43 के बस स्टैंड से युवती को कार में अगवा कर लिया गया.
पीड़ित युवती के मुताबिक अपहरण में दो लड़कों के साथ एक लड़की भी शामिल थी. उन लोगों ने युवती का एमएमएस भी बनाया.पीड़ित लड़की का कहना है कि गैंगरेप से पहले उसे कोई इंजेक्शन भी लगाया गया था.