scorecardresearch
 

टावर पर चढ़ीं 2 लड़कियां, बोलीं- CM भगवंत मान के साथ मीटिंग कराओगे तो ही नीचे उतरेंगे

पंजाब के संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर से एक किलोमीटर दूर दो लड़कियां मोबाइल टावर पर चढ़ गईं. उनके साथ टावर के नीचे कई और प्रदर्शनकारी मौजूद रहे. सभी पंजाब पुलिस में भर्ती को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रहे हैं. मांग है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग कराई जाए तभी नीचे उतरेंगे.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते उम्मीदावर.
प्रदर्शन करते उम्मीदावर.

पंजाब के संगरूर में दो लड़कियां मोबाइल टावर पर चढ़ गईं. दोनों पंजाब पुलिस की 2016 भर्ती की सेलेक्टेड वेटिंग लिस्ट उम्मीदवार हैं. उन्होंने मांग रखी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मीटिंग के बाद ही वो टावर से नीचे उतरेंगी. उनके साथ कई उम्मीदवार टावर के नीचे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. ये सब मुख्यमंत्री के घर से केवल एक किलोमीटर दूरी पर हुआ.

Advertisement

मोबाइल टावर पर चढ़ी हरदीप कौर और सर्वजीत कौर के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2016 में अकाली दल की सरकार के समय पंजाब पुलिस ने 7 हजार 4 सौ 16 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इसमें एक हजार लोगों का चयन हुआ था. मगर, उस समय हमें वेटिंग लिस्ट में रखा गया था.

चुनाव से पहले AAP ने दिया था भरोसा

इसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार आई. उस समय सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया. मगर, हमें नौकरी पर नहीं रखा गया. आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद उनसे मिले थे और कहा था कि सरकार में आते ही नौकरी देंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम लोगों ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर व अन्य कई अलग-अलग जगह प्रदर्शन किया था.

Advertisement

1000 उम्मीदवारों में से 300 को मिली थी नौकरी

इसके बाद दिसंबर 2022 में वेटिंग लिस्ट वाले 300 के करीब साथियों को नौकरी पर रख लिया गया था. मगर, 700 के करीब उम्मीदवार रह गए. जालंधर के उपचुनाव के समय प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मिले थे. उन्होंने कहा था कि कुछ दिन में सभी को नौकरी मिल जाएगी. मगर, अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

यह पहली बार नहीं है कि उम्मीदवार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार तो पंजाब के मुख्यमंत्री के शहर में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. इसको देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.


 

Advertisement
Advertisement