दुनिया में ऐसा कहा जाता है कि प्यार और युद्ध में सब जायज है, जी हां एक बार फिर यह बात साबित हुई जब ब्रिटिश हवाई अड्डे की सुरक्षा अधिकारी सोनिया मेरिकीट्स ने एक राजगीर के बेटे से शादी की.
गगनदीप (24) इंजीनियरिंग डिप्लोमा किये हुए है और वह पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है. जबकि सोनिया 30 साल की, पश्चिम लंदन के उपनगर में स्थित साउथ हॉल की रहने वाली है. हवाई अड्डे की सुरक्षा अधिकारी सोनिया और गगनदीप एक साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मिले थे.
मेरिकीट्स 12 साल की उम्र से ही साउथहॉल के गिरजाघर में जाती है, और वह सिख बनना चाहती थी. दो साल पहले वह स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने भारत आयी थी. वह फेसबुक पर गगनदीप के बहुत करीबी हो गई और सिख धर्म की जानकारी भी लेती रही.
मेरिकीट्स ने बताया, मैनें पहले सिख धर्म अपनाया उसके बाद शादी की. 26 मार्च को अमृतसर आकर पवित्र पानी 'अमृत' पीकर सिख धर्म अपनाया. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि मैं सिख से शादी करूं. गगनदीप ने मेरे शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करके मेरे सपने को साकार कर दिया.
गगनदीप की मां सुखबीर कौर भी गोरी बहू पाकर बहुत खुश है. उनका कहना है कि वह जन्म से तो सिख नहीं हो सकती लेकिन अमृसर आकर धर्म के बारे में सब जानने में उसकी रूचि है. वह जल्द ही सिख संस्कृति को पूरी तरह अपना लेगी.
मेरिकीट्स के अमृतसर आने से पहले वह दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिले थे. गगनदीप ने बताया जब वह दोनो एयरपोर्ट पर पहली बार मिले तो उसने 'सत श्री काल' कहा. मेरिकीट्स ने कहा मैं पंजाबी लिखना और पढ़ना तो नहीं जानती लेकिन थोड़ी-थोड़ी समझ लेती हूं. उसने यह भी बताया कि मैं छोले पूरी, परांठे और चिल्ली पनीर बना सकती हूं.
पिछले साल केलिफोर्निया की ऐडरिना ने हरियाणा के मुकेश नाम के किसान से शादी की थी. वह भी फेसबुक पर ही मिले थे. वह अब यूनाइटेड किंगडम में है.