scorecardresearch
 

पंजाब में हुआ अनोखा विवाह, फेरों के बाद दूल्हे को अपने घर ले गई दुल्हन, जानें वजह

पंजाब के मोगा जिले (Moga district of Punjab) में एक अनोखी शादी (Unique marriage) हुई. यहां शादी के बाद दुल्हन दूल्हे को अपने घर ले गई. यह विवाह समारोह डेरा सच्चा सौदा सिरसा की एक खास मुहिम के तहत कराया गया.

Advertisement
X
शादी के बाद दूल्हे को अपने घर ले गई दुल्हन. (Representational image)
शादी के बाद दूल्हे को अपने घर ले गई दुल्हन. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में मोगा जिले की तहसील बाघापुराना का मामला
  • डेरा सच्चा सौदा सिरसा की मुहिम के तहत हुआ विवाह

पंजाब के जिला मोगा (Moga district of Punjab) की तहसील बाघापुराना में शादी का एक अनोखा मामला (Unique marriage) सामने आया है. यहां शादी के बाद दुल्हन दूल्हे को अपने घर ले गई. ये विवाह डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ओर से चलाई गई मुहिम 'कुल का क्राउन' के तहत चर्चा घर में हुआ. विवाह के मौके पर दोनों परिवारों ने जहां गिद्दा डाला. वहीं गुरमीत राम रहीम इंसा के गीत 'लव चार्जर' पर जमकर डांस किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बाघापुराना जिला मोगा निवासी कुलदीप कौर की मांग थी कि उन्हें उनकी लड़की संदीप कौर के लिए घर जमाई ही चाहिए. कुलदीप कौर के दो बेटियां हैं. एक की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी लड़की संदीप कौर की शादी आज हुई है. कुलदीप कौर ने बताया कि जब उनकी बात घोलिया कलां के मनप्रीत सिंह के परिवार के सदस्यों से हुई तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए अपनी मंजूरी दे दी.

इसके बाद डेरा प्रेमियों की ओर से विवाह का आयोजन किया गया. स्थानीय नाम चर्चा घर में विवाह का आयोजन किया गया. इसमें दुल्हन संदीप कौर विवाह के बाद दूल्हे मनप्रीत सिंह को अपने साथ अपने घर ले गई. डेरा प्रेमियों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ओर से ऐसे परिवारों, जिनमें घर पर कोई भी पुरुष नहीं है, उनके लिए 'कुल का क्राउन' नाम की मुहिम चलाई गई. ये विवाह उसी के तहत स्थानीय नाम चर्चा घर में किया गया है. डेरा प्रेमियों ने कहा कि अगर समाज में और भी ऐसे परिवार होंगे तो उनकी भी सहायता इसी प्रकार की जाएगी.

Advertisement
Advertisement