अमृतसर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद बवाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) तक सियासी दलों ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का घेराव किया है.
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने AAP चीफ अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि BJP नेता अंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के लिए अमृतसर जाना चाहते हैं. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए चंदोलिया ने कहा,'वह (केजरीवाल) दिल्ली की कानून व्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन पंजाब का क्या? लोगों में आक्रोश है. पंजाब में AAP की सरकार होने के बावजूद अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किया गया है. मैं और दुष्यंत गौतम अमृतसर जाना चाहते हैं. हमें अनुमति दी जाए.'
BJP चीफ बोले- नजर आ रहा है आरोपी
दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,'कल जब भारत गणतंत्र दिवस मना रहा था, पंजाब के अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा पर हमला किया गया. AAP राष्ट्र विरोधी होने के साथ-साथ दलित विरोधी भी है. एक व्यक्ति प्रतिमा पर चढ़कर उसे नष्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है.'
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने की ये बात
अनुराग ठाकुर ने कहा,'AAP ने बाबा साहब अंबेडकर की शिक्षाओं पर हमला किया है. उन्होंने कहा था कि वे दलित को उपमुख्यमंत्री बनाएंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. राज्यसभा में AAP का कोई दलित सांसद नहीं है. AAP के 2 दलित मंत्रियों ने इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि AAP दलित विरोधी है. उन्होंने 500 दलित छात्रों को विदेश भेजने का भी वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया. उन्होंने दलित समुदाय के लिए निर्धारित धन का दुरुपयोग किया. अब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है, जो उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.'
मायावती बोलीं- शर्मनाक है हरकत
बसपा चीफ मायावती ने कहा,'संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहां संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक. सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम. पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके.'
'किसी को अशांति फैलाने की इजाजत नहीं'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा,'अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले को कठोर सजा दी जाएगी. घटना से बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करने वाले हर व्यक्ति की मानसिकता को ठेस पहुंची है. इस तरह की घिनौनी हरकतें करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि नजीर बन जाए. किसी को भी राज्य की अमन-शांति को भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा,'राज्य सरकार पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चौकस है. जो भी व्यक्ति ऐसी हरकतों के जरिए राज्य की अमन-कानून की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'