अमृतसर के बल कला गांव में रविवार को पुलिस और गांववालों के बीच जमकर फायरिंग हुई. दरअसल शनिवार की रात गांववाले पहरा लगा रहे थे कि तभी पुलिस सादी वर्दी में गांव पहुंच गई. गांववालों ने जब पुलिस की गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें तेज धारदार हथियार मिले. गांववालों ने पुलिस की गाड़ी को कब्जे में ले लिया और जब सुबह पुलिस अपनी गाड़ी को छुडवाने के लिए पहुंची तो गांववालों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी और इसमें 2 लोग घायल हो गये.
पुलिस ने गांववालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस मौके पर लोगों का कहना है कि रात को पुलिसवाले आये थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये पुलिसवाले हैं. क्योंकि न तो उनके पास वर्दी थी और न ही कुछ और. जब गांव के लोगों ने उनकी गाड़ी की चेकिंग की तो उनकी गाड़ी में हथियार थे, जिस वजह से उन्हें शक हो गया.