scorecardresearch
 

Video: शादी है या Fight Club... डीजे के गानों को लेकर आपस में भिड़े लड़की और लड़के वाले

घटना मोहाली के फेज 1 में मौजूद कम्युनिटी सेंटर की है. मोहाली के सेक्टर 56 में रहने वाले परिवार की बेटी की शादी कम्युनिटी सेंटर से थी. बारात मोहाली के ही सेक्टर 26 में रहने वाला परिवार लेकर पहुंचा था. शादी में सबकुछ ठीक चल रहा था. दुल्हा-दुल्हन का प्रोग्राम चल रहा था.

Advertisement
X
डीजे पर गाने को लेकर हुआ विवाद (Screengrab).
डीजे पर गाने को लेकर हुआ विवाद (Screengrab).

पंजाब के मोहाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वीडियो में दर्जनों लोगों के बीच हाथापाई होती नजर आ रही है. लड़ाई में युवकों के साथ-साथ युवतियां भी शामिल है. जमकर मारपीट हो रही है. लातें, घूसे, थप्पड़, जूते, चप्पल की बारिश हो रही है. बीच-बचाव भी हो रहा है, लेकिन उसका असर होता नजर नहीं आ रहा है. वीडियो शादी समारोह का है. आपस में भिड़ने वाली लड़की और लड़के वाले हैं. विवाद का कारण डीजे पर बजने वाला रहा है.

Advertisement

दरअसल, घटना मोहाली के फेज 1 में मौजूद कम्युनिटी सेंटर की है. मोहाली के सेक्टर 56 में रहने वाले परिवार की बेटी की शादी कम्युनिटी सेंटर से थी. बारात मोहाली के ही सेक्टर 26 में रहने वाला परिवार लेकर पहुंचा था. शादी में सबकुछ ठीक चल रहा था. दुल्हा-दुल्हन का प्रोग्राम चल रहा था. समारोह में पहुंचने वाले दोनों की परिवार के बुलावे पर आए लोग डिनर का मजा रहे थे और डांस करने वाले डीजे पर एन्जॉय कर रहे थे.

इतने में ही डीजे की तरफ से चिल्लाने की आवाजें आने लगी. चीखते-चिल्लाते लोग आपस में गुथते नजर आए. कार्यक्रम में मौजूद लोग डीजे की तरफ दौड़े. पता चला कि लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया है. विवाद का कारण डीजे पर बजने वाला गाना था. 

Advertisement

देखें वीडियो...

पसंद के गाने को लेकर हुआ विवाद

बताया गया कि दोनों की पक्ष के लोग अपनी-अपनी पसंद का गाना बजवाना चाहते थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच मुंहबाद हो गया. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. सेंटर में हंगामा मच गया. डीजे पर डांस होने की जगह लाते, घूसे, जूते-चप्पल चलने लगे. थप्पड़ों की बरसात होने लगी. 

महिलाओं ने भी साफ किया हाथ

घटना का जो वीडियो सामने आया है. उसमें नजर आ रहा है. महिलाएं चीख रही हैं, चिल्ला रही हैं. सभी अपने-अपने लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. कई युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं. महिलाएं और लड़कियों भी अपने हाथ साफ करती नजर आ रही हैं. मारपीट की सूचना मोहाली फेज 1 थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़ाई को शांत कराया. दोनों पक्षों की बात सुनी गई और समझौता कराया गया. अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement