आम आदमी पार्टी की फूट लगातार बढ़ती जा रही है और इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी की वो बातें जोकि अब तक पर्दे में थी वो भी सबके सामने आती जा रही है. पंजाब में पार्टी के नेता एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं. शुक्रवार रात को सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के कन्वीनर पद से हटाने का ऐलान पंजाब के ही उनके सहयोगी भगवंत मान ने किया था और शनिवार को छोटेपुर ने भगवंत मान को खरी-खोटी सुनाते हुए ड्रग एडिक्ट करार दे दिया.
सुच्चा सिंह ने कहा कि उन्हें तो बहुत पहले से पता है कि भगवंत मान नशे का आदि है और कई सार्वजनिक मौकों और कार्यक्रमों में वो शराब पीकर चला जाता है. लेकिन वो लगातार भगवंत मान की नशे की आदत पर पर्दा डालने का काम करते रहे हैं. अब वो ऐसा नहीं करेंगे और भगवंत मान को ड्रगिस्ट करार दे दिया. सुच्चा सिंह ने कहा कि 'भगवंत मान ड्रगिस्ट है, शाम को कुछ कहता है सुबह कुछ और उसे नशे में कुछ पता ही नहीं होता.'
'पहले से तय था मेरा हटना'
पंजाब के स्टेट कन्वीनर पद से हटाए जाने पर भी छोटेपुर ने कहा कि ये तो पहले से ही तय था. उन्हें आश्चर्य इस बात का है कि पहले उन्हें कन्वीनर के पद से हटाने का फैसला लिया जाता है और फिर दो मेंबर की कमेटी से उनकी जांच करवाने की बात की जाती है. छोटेपुर ने अपनी पार्टी के दिल्ली से नेताओं पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि वो चाहें तो उनकी संपत्तियों की जांच करवा लें, पता लग जाएगा कौन करप्ट है और कौन नहीं. छोटेपुर ने साथ ही एक बार फिर कथित स्टिंग को सार्वजनिक करने की मांग उठाई.
सुच्चा के समर्थन में आए कई नेता और वॉलेंटियर्स
छोटेपुर के समर्थन में शनिवार को पंजाब आम आदमी पार्टी के कई छोटे नेता और वॉलेंटियर्स भी आ गए. इन सबने दिल्ली से पंजाब में आकर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने वाले आलाकमान के नेताओं पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाते हुए अपने साथियों के पास उनके स्टिंग होने का दावा किया और कहा कि जैसे-जैसे पार्टी में आगे टिकट एनाउंस होंगी वैसे-वैसे ये सबूत सबके सामने आ जाएंगे.
विपक्षी कर रहे हमले
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी में चल रही इस नूरा-कुश्ती ने विपक्षियों को हमले करने के लिए बैठे-बिठाये हथियार दे दिये हैं. अकाली दल नेता और से पंजाब के डिप्टी-सीएम सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी को टिकटें बेचने के लिए पंजाब में आकर राजनीति करने वाली पार्टी करार दे दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में अब आम आदमी पार्टी का अंतिम संस्कार हो चुका है और इसी वजह से ये पार्टी खुद-ब-खुद एक्सपोज होती जा रही है.