scorecardresearch
 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का साथी सुखमंदर सिंह गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी सुखमंदर सिंह को मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 4 मार्च की देर रात करणबीर सिंह उर्फ विक्की को तेजधार वाले हथियारों से जख्मी कर उनसे कार, पर्स और मोबाइल लूट लिया था.

Advertisement
X
अमृतपाल सिंह- फाइल फोटो
अमृतपाल सिंह- फाइल फोटो

खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी सुखमंदर सिंह को मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 4 मार्च की देर रात करणबीर सिंह उर्फ विक्की को तेजधार वाले हथियारों से जख्मी कर उससे कार, पर्स और मोबाइल लूट लिया था.

Advertisement

न्यू अमृतसर निवासी करणबीर सिंह उर्फ विक्की का परिवार विदेश में रहता है. चार मार्च की रात वह अपनी कार से एलिवेटिड रोड से न्यू अमृतसर जा रहे थे. रास्ते में अमृतसर मॉल के पास निहंग के वेश में पांच लोगों ने उन्हें घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया था और उनकी कार, पर्स व मोबाइल लूटकर भाग गए थे. बाद में उन्हें एक राहगीर ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास व लूट का मामला दर्ज किया था.

उधर, अमृतपाल सिंह के एक करीबी गुरिंदर सिंह को हाल ही में इंग्लैंड जाने से रोका गया था. उसे गुरु रामदास एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. गुरिंदर सिंह जालंधर का रहने वाला है. वह एयर इंडिया की उड़ान से लंदन जाने की तैयारी में था. गुरिंदर सिंह अमृतपाल का सोशल मीडिया हैंडल करता था.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement