scorecardresearch
 

पंजाब में हार पर सुखबीर बादल बोले- लोगों को ज्यादा खिला दिया, उन्होंने उल्टी कर दी

पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की मिली करारी हार को लेकर पार्टी अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बेहद विवादित बयान दिया है. शिअद की हार से परेशान से सुखबीर ने कथित रूप से राज्य के वोटरों की तुलना ऐसे व्यक्ति से की, जिसने खूब खिलाए जाने के कारण उल्टी कर दी.

Advertisement
X
सुखबीर बादल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया विवादित बयान
सुखबीर बादल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया विवादित बयान

Advertisement

पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की मिली करारी हार को लेकर पार्टी अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बेहद विवादित बयान दिया है. शिअद की हार से परेशान से सुखबीर ने कथित रूप से राज्य के वोटरों की तुलना ऐसे व्यक्ति से की, जिसने खूब खिलाए जाने के कारण उल्टी कर दी.

सुखबीर बादल ने एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह ऐसा है जैसे कोई बहुत ज्यादा खाना खाने पर अंत में उल्टी कर देता है. हमने असल में लोगों को खूब खाने को दिया.'

पंजाब की सत्ता से बेदखल होने पर उखड़े-उखड़े से बादल ने कहा, 'जब पांच सालों के लिए सूखा पड़ेगा, तब हमारी वैल्यू पता चलेगी. सही और गलत के बीच का फर्क तभी सामने आएगा.'

Advertisement

बादल यहां हलका बल्लूआना के अकाली-बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को पांच सालों का आराम मिला है और पांच साल बाद सूबे में फिर उनके गठबंधन की सरकार बनेगी.

बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. यहां 117 सीटों में से कांग्रेस ने जहां 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई , तो वहीं पहली बार पंजाब के चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली, जबकि अकाली-बीजेपी गठबंधन महज 18 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

Advertisement
Advertisement