scorecardresearch
 

'जो हैंड ग्रेनेड फेंकेगा, उसका एनकाउंटर करेंगे...', बोले पंजाब की भगवंत मान सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा

पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, पंजाब में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले किसी भी व्यक्ति का एनकाउंटर किया जाएगा. चाहे कोई भी आलोचना करे या कुछ भी कहे लेकिन हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
X
पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा. (फाइल फोटो)
पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा. (फाइल फोटो)

पंजाब में विस्फोट की घटनाओं से निपटने के लिए भगवंत मान सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है. मंत्री अमन अरोड़ा ने सीधे शब्दों में कहा है कि जो हैंड ग्रेनेड फेंकेगा, उसका एनकाउंटर करेंगे.

Advertisement

इससे पहले जालंधर देहात के रायपुर गांव में यूट्यूबर राज संधू के घर पर ग्रेनेड फेंका गया था. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और मंगलवार को आरोपी का एनकाउंटर कर दिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पंजाब के मंत्री ने क्या कहा है...

मंत्री अरोड़ा ने कहा, पंजाब में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले किसी भी व्यक्ति का एनकाउंटर किया जाएगा. चाहे कोई भी आलोचना करे या कुछ भी कहे लेकिन हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. चाहे वो यहां बैठे लोग हों या विदेश में या पाकिस्तान में उनके हैंडलर... उन सभी को इस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

अरोड़ा का कहना था कि शांति में खलल डालने वालों को स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि उनके नापाक मंसूबे भले ही कमजोर राजनीतिक शासन के दौरान काम करते रहे हों लेकिन अब काम नहीं करेंगे. मैं माता-पिता से भी अपील करूंगा कि अगर उनका बच्चा गैंगस्टर संस्कृति, आतंकवादी गतिविधियों या ड्रग्स में शामिल है तो उन्हें तुरंत रोकना चाहिए. नहीं तो यह अच्छा नहीं होगा.

जालंधर में क्या हुआ है...

जालंधर के यूट्यूबर राज संधू के घर पर रविवार को ग्रेनेड जैसी वस्तु फेंकी गई थी. हालांकि, इससे विस्फोट नहीं हुआ. पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी और आरोप लगाया था कि यूट्यूबर इस्लाम का अपमान कर रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जालंधर ग्रामीण) गुरमीत सिंह ने बताया था कि हार्दिक कंबोज नाम के शख्स को सोमवार शाम यमुनानगर के बिलासपुर के बिहटा गांव से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. एसएसपी ने बताया कि उसे मंगलवार सुबह जालंधर में हथियार बरामदगी के लिए लाया गया.

बरामदगी के दौरान आरोपी ने हथियार उठाया और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. आरोपी की निशानदेही से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है. पुलिस इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि कंबोज को ग्रेनेड फेंकने के लिए 25,000 रुपये दिए गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement