scorecardresearch
 

पति ने कहा- DNA टेस्ट कराओ, पत्नी ने कंबल में दबाकर की बेटी की हत्या

हत्या की आरोपी आंचल की शादी कुछ समय पहले सोहन लाल नाम से हुई थी. शादी के पहले आंचल सोनू हलवाई नाम के शख्स से प्यार करती थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

पंजाब के सरदूलगढ़ में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी आठ मां की बच्ची का बेरहमी से कत्ल इसीलिए कर दिया कि डीएनए टेस्ट में उसकी पोल ना खुल जाए.

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की आरोपी आंचल की शादी कुछ समय पहले सोहन लाल नाम से हुई थी. शादी के पहले आंचल सोनू हलवाई नाम के शख्स से प्यार करती थी.

आंचल की बेटी दीपिका उसके प्रेमी सोनू से हुई थी. इसी बात को लेकर सोहन लाल यह शक करता था कि दीपिका उसकी बेटी है या नहीं. आखिरकार परेशान होकर सोहन ने आंचल से बच्ची के डीएनए टेस्ट कराने की बात कही.

आंचल डीएनए टेस्ट के नाम से घबरा गई और पोल खुलने के डर से उसने प्रेमी के साथ मिलकर आठ माह की बच्ची की कंबल में दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने आंचल और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आंचल और सोनू के अवैध संबंध थे. पति द्वारा डीएनए टेस्ट करवाने की बात कहने पर उन्होंने मासूम दीपिका को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement