पंजाब में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फिरोजपुर जिले में आरोपियों के कब्जे से छह किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि तस्करों के पास से 6 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोगा निवासी सिमरन कौर उर्फ इंदु (38) और मोगा के जयमल के रहने वाले गुरजोत सिंह (28) के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है और सिमरन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और जेल अधिनियम आदि से संबंधित कम से कम 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिलीवरी देने के लिए जाते वक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
डीजीपी यादव ने कहा कि फिरोजपुर पुलिस को एक विश्वसनीय इनपुट मिला था कि सिमरन और गुरजोत ने सीमा पार से ड्रोन का उपयोग करके गिराए गए नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की थी और उसे अपनी कार से किसी को देने जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ओल्ड मुदकी रोड पर एक चेक पोस्ट लगाई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कार में छिपाकर रखे गए 6 लाख रुपये नकद के साथ 6.65 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर ली गई.
सीमा पार पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच के लिए उनके तमाम रिकॉर्ड और संबंधों की तहकीकात की जा रही है. इस मामले को लेकर फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि तकनीकी इनपुट पर काम करने के बाद, एक पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन चलाया और बुधवार देर रात को ड्रग्स को जब्त कर लिया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ड्रग तस्कर और उन लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है, जिन्हें ड्रग की खेप पहुंचानी थी. एसएसपी ने कहा कि पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी.