पंजाब के मानसा जिले में महिला के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. पीड़िता नवदीप कौर का कहना है कि पति की मौत के बाद से ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे और हाल ही में उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
पति की मौत के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न
पीड़िता नवदीप कौर ने अस्पताल में भर्ती रहते हुए बताया कि उनके पति की मृत्यु नौ महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी. इसके बाद से ही ससुराल वाले उसे घर से निकालने की कोशिश कर रहे थे और आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी मानसा के थाना सिटी टू में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते ससुराल पक्ष की हिम्मत बढ़ गई.
घर में घुसकर की गई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
नवदीप कौर के अनुसार, बीते दिन उसके ससुराल वालों और उनके कुछ रिश्तेदारों सहित अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर अवैध रूप से मारपीट की. इस दौरान उसे बुरी तरह से पीटा गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आईं और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पीड़िता ने दावा किया कि उसके पास मारपीट की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उसके साथ कितनी बर्बरता की गई.
देखें वीडियो...
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद मानसा पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, तीन अन्य की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारी बिरशभान ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
पीड़िता की सरकार से न्याय की मांग
अस्पताल में भर्ती नवदीप कौर ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं, लेकिन ससुराल वाले लगातार मुझे धमका रहे हैं. मेरी जान को भी खतरा है. मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील करती हूं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और मुझे न्याय मिले.